Headlines
Loading...
चंद्र ग्रहण के कारण बंद रहे काशी विश्वनाथ मंदिर और बांके बिहारी समेत इन मंदिरों के कपाट

चंद्र ग्रहण के कारण बंद रहे काशी विश्वनाथ मंदिर और बांके बिहारी समेत इन मंदिरों के कपाट


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के अलावा राज्य के कई मंदिरों के कपाट मंगलवार को बंद रहेंगे.

दिवाली के बाद पहले सूर्य ग्रहण दिखा था और अब कुछ दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा  में चंद्र ग्रहण  का संयोग बन रहा है. चंद्र ग्रहण के वजह से वाराणसी से लेकर मथुरा तक कई बड़े मंदिर घंटों तक बंद रहेंगे. 

चंद्र ग्रहण की वजह से वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर आठ नवंबर को बंद रहेगा. इस दिन मंदिर करीब तीन घंटों तक बंद रहेगा. भक्त मंदिर में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक दर्शन नहीं कर सकेंगे. वहीं शाम 6:30 बजे उग्रह पूजा के बाद मंदिर में दर्शन किया जा सकेगा. जानकारों की माने तो चंद्र ग्रहण शाम 5:10 बजे से 6:19 बजे तक रहेगा।

ये मंदिर भी रहेंगे बंद,,,,,

इसके अलावा साल के आखिरी चंद्रग्रहण के चलते मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय भी बदला गया है. चंद्र ग्रहण के कारण सुबह 5:45 बजे मंदिर के पट खुलेंगे और फिर सात बजे तक पट बंद हो जाएंगे. इसके बाद चंद्र ग्रहण खत्म होने पर शाम 7:30 बजे पट खुलेंगे और फिर रात 8:30 बजे पट बंद हो जाएंगे. इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधक मुनेश शर्मा ने दी है. 

Published from Blogger Prime Android App

ग्रहण के कारण ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव हु्आ है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ खुलेंगे. लेकिन बाल-भोग और राजभोग अर्पित करने के बाद सुबह आठ बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. वहीं उत्तराखंड के आदिकेदारेश्वर मंदिर, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, वासुदेव मंदिर, योग बदरी पांडुकेश्वर और भविष्य बदरी मंदिर समेत कई मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. 

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण आठ नवंबर को शाम 5:32 बजे से शुरू होगा और शाम 6:18 बजे खत्म होगा. चंद्र ग्रहण के सूतक काल में आम तौर पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं किए जाते हैं. इससे पहले 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगा था.