यूपी न्यूज
आज निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे डिप्टी सीएम, लिया आशीर्वाद।

एजेंसी डेस्क : ब्यूरो वाराणसी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच गए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गाजियाबाद से राजकीय विमान से करीब साढ़े बारह बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और विकास, कानून व्यवस्था सहित कई विषयों पर चर्चा की।
इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में शोडशोपचार पूजन किया।
डिप्टी सीएम को अंगवस्त्रम और मंदिर का प्रसाद भेंट स्वरूप दिया गया।
बता दें कि बीजेपी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए रणनीति तैयार कर रही है।
चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि अभी आरक्षण की सूची नहीं आई है। इसके चलते प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा करने डिप्टी सीएम आ गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है, उनके सामने महापौर के नामों पर भी विचार किया जाएगा।