Headlines
Loading...
सनातन समागम में प्रतिदिन तीन सौ बावर्ची बनाएंगे भोजन, प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त ग्रहण करेंगे प्रसाद, आज से श्री राम कथा प्रारंभ होगी।

सनातन समागम में प्रतिदिन तीन सौ बावर्ची बनाएंगे भोजन, प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त ग्रहण करेंगे प्रसाद, आज से श्री राम कथा प्रारंभ होगी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : पटना /बक्सर: सात से 15 नवंबर तक श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम द्वारा अहिल्याधाम अहिरौली में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में प्रतिदिन एक लाख लोगों के खाने की व्यवस्था रहेगी.इसके लिए यहां तीन सौ बावर्ची लगाए जा रहे हैं. 

खास बात यह है कि यहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का परिवेशन नहीं किया जाएगा अपितु, श्रद्धालु अन्नक्षेत्र से खुद प्रसाद प्राप्त करेंगे और उसको ग्रहण करेंगे. समागम में श्रद्धालुओं के खाने के लिए 500 चूल्हे की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अन्न एवं सब्जी आदि की व्यवस्था बक्सर, कैमूर एवं यूपी के बलिया आदि विभिन्न क्षेत्रों से की जा रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि समागम बक्सर के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्व को विश्व पटल पर लाने में अहम भूमिका निभाएगा. यह धर्म की नगरी है. बताया कि भगवान के अवतार व कर्म की नगरी है. बक्सर की दिव्यता को बढ़ाने का बक्सर वासियों ने संकल्प ले लिया है. बक्सर प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में उभरेगा.

आज से राम कथा का आयोजन 

सात से 15 तक प्रतिदिन पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी संध्या तीन बजे से संध्या छह बजे तक रामकथा कहेंगे. यही नहीं, नौ से 15 नवंबर तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अन्नताचार्य द्वारा श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. नौ से 13 नवंबर तक विभिन्न विद्वानों द्वारा रामकथा ज्ञान पर चर्चा होगी. इसका आयोजन प्रज्ञा प्रवाह द्वारा प्रतिदिन 12 से तीन बजे तक किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन गंगा महाआरती वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध पंडितों द्वारा की जाएगी. 

कल आएंगे सरसंघचालक,,,,,

सनातन संस्कृति समागम के अंतर्गत आठ नवंबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल आएंगे. इनमें जम्मू व कश्मीर के राज्यपाल का कार्यक्रम भी तय हो गया है. वह नौ नवंबर को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.