UP news
वाराणसी के यूपी कालेज में उपासना स्थल पर निर्माण के विरोध में धरना, एडीसीपी व कालेज प्रशासन ने निर्माण रोका
एजेंसी डेस्क : वाराणसी : उदय प्रताप कालेज में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब छात्रों ने परिसर स्थित उपासना स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।छात्रों के विरोध व हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह व थाना शिवपुर तथा कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई।
छात्रों ने एडीसीपी को अपना मांग पत्र भी सौंपा। इसके बाद एडीसीपी व कालेज प्रशासन ने संयुक्त रूप से उपासना स्थल पर पहुंचकर निर्माण सामग्री को वहां से हटवाया तथा किसी भी प्रकार का नवनिर्माण न किए जाने की चेतावनी दी। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।छात्र नेता निशांत सिंह ने बताया कि परिसर में बहुत पहले छोटी सी मजार थी लेकिन अवैध निर्माण करके इसे बड़ा रूप दिया जा रहा है।
पूर्व में भी हम लोगों ने उपासना स्थल के लोगों को रोका टोका लेकिन वह मारपीट पर आमादा हो गए। साथ ही हम लोगों ने कालेज प्रशासन के संज्ञान में भी यह बातें रखी। एक दिन पूर्व रात्रि में यहां गिट्टी, बालू निर्माण सामग्री गिराई गई तथा चुपके से निर्माण कार्य भी कराया जाने लगा।
वहीं कालेज के प्राचार्य डा. डीके सिंह ने कहा है कि उपासना स्थल के लोगों को कई बार समझाया गया है कि यह गवर्नमेंट की प्रापर्टी है तथा यहां किसी भी प्रकार का निर्माण बगैर कालेज प्रशासन की अनुमति के न किया जाए। बावजूद इसके लोग चुपके से निर्माण सामग्री मंगवा कर अवैध निर्माण करना चाह रहे थे। इसके खिलाफ कालेज प्रशासन की ओर से शिवपुर थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई है। बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व पीएसी तैनात की गई है।