Headlines
Loading...
"एक विकेट तो ले लेते भाई", शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, शर्मनाक हार पर लिए मजे

"एक विकेट तो ले लेते भाई", शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, शर्मनाक हार पर लिए मजे



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : टी20 विश्व कप 2022 में 10 नवंबर को भारत और इग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस हार के साथ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा हैं।क्योंकि इस ट्वीट में शोएब (Shoaib Akhtar) इंडिया की हार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए वायरल ट्वीट के बारे में-

टीम इंडिया को इग्लैंड के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के महामुकाबले में करारी मात मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना चकना चूर हो गया हैं। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर  का एक ट्विट वायरल हो रहा हैं। उन्होंने वायरल ट्विट में कहा हैं कि, भाईयो एक भी आउट नहीं केरोगे क्या? जिसके बाद मामला एक फिर से गरमा गया हैं। वहीं भारतीय फैंस हार के बाद से काफी निराश दिखाई दे रहे हैं।

Bhaiyo aik bhi out nahi kero gay kya?

😐

- Shoaib Akhtar (@shoaib100mph)

भारत का कोई भी तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले सका। भुवी- और अर्शदीप की इस मुकाबले में जमकर धुनाई हुई। वहीं मोहम्मद शमी भी इग्लैंड के बल्लेबाजो के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। बटलर और हेल्स के तूफान में टीम इंडिया ऐसी उड़ी की मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। बटलर और हेल्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 170 रनो की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।

इस टूर्नामेंट का अंतिम और निर्णायक मुकाबला पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। दोनो ही टीमो ने सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्व्दी टीम को मात देकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई हैं। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड टीम को मात दी तो दूसरे मुकाबले में इग्लैंड ने भारत को हराया। टूर्नामेंट की विजेता टीम का निर्णय रविवार को होगा।