यूपी न्यूज
वाराणसी में गंगा विचार मंच के सदस्यों ने काशी से दक्षिण भारत तक सफाई का लिया संकल्प,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। गंगा में सफाई का अनवरत क्रम आज बुधवार को भी जारी रहा।
''सबका साथ हो, गंगा साफ हो'' के संकल्प को गंगा सेवियों ने दोहराया और गंगा की स्वच्छता की महत्ता को भी बताते हुए पर्यटकों से दक्षिण भारत तक सफाई अभियान को जारी रखने की अपील की।नदियों से ही जीवन और कल की मान्यता का महत्व लोगों को समझाया और सुबह घाट पर सफाई करने के लिए टीम ने घाट पर अभियान चलाने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी किया।
इसी कड़ी में बुधवार को गंगा तट पर केदार घाट तक दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से सफाई बनाये रखने का आह्वान किया गया। इस बाबत टीम ने गंगा तट पर पड़ी गंदगी को साफ करने के साथ ही गंगा के किनारे से गंदगी को साफ कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। टीम के अनुसार आगे भी गंगा की सफाई का यह क्रम जारी रहेगा।
नमामि गंगे गंगा विचार मंच के बैनर तले बुधवार को सुरसरि के पावन तट पर स्वच्छता की धारा बही। केदार घाट पर स्वच्छता हेतु सदस्यों ने श्रमदान कर गंगा की तलहटी से प्रदूषण कारक वस्तुओं को निकालकर बाहर किया।श्रमदान के उपरांत सबका साथ हो, गंगा साफ हो, हम नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे के संकल्प को दोहराया। इसके साथ ही घाट पर उपस्थित दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया।
महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा इन दिनों काशी तमिल संगमम के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय पर्यटकों का आगमन काशी में हो रहा है। जिनका गंगा स्नान हेतु केदार घाट पर अधिक उपस्थिति अधिक रहती है। उत्तर वाहिनी मां गंगा की अविरल धारा के समान ही स्वच्छता अभियान भी अविरल रूप से निरंतर काशी के सभी घाटों पर निरंतर चलाया जा रहा है।
बताया कि काशीवासियों सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग स्वच्छता के लिए अपेक्षित है। तभी हम सभी काशी को सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल कर सकेंगे।
आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल,रश्मिसाहू रेनू जायसवाल, जय विश्वकर्मा, ममता केसरी, शिवांगी पांडेय, आकाश शाह आदि शामिल रहे।