अनोखी शादी न्यूज़
कपल ने पुलिस चौकी में रचाई शादी, घरवाले बोले- अब लड़की से हमारा संबंध खत्म
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn4387238401667632056674592a33edd9fb274b9c7f7ac028f912a8f003d8ae30a9b4bbf0241a948b433a99.jpg?alt=media&token=d8b76b0d-75d8-4cbf-9930-8774b12f36b3)
एजेंसी डेस्क : बूदेलखंड के महोबा में एक अनूठा विवाह देखने को मिला. जहां मंडप भी था, दूल्हा भी था और दुल्हन भी थी. लेकिन जगह सरकारी थी. यानी पुलिस चौकी में ही युवक और युवती ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर विवाह संपन्न किया.एक-दूसरे को प्रेम करने वाले युवक-युवती चंद मिनटों में पति पत्नी बन गए. जाहिर-सी बात है कि विवाह जब पुलिस चौकी में हुआ तो बाराती भी पुलिसवाले बने.
लंबे समय के इंतजार के बाद दोनों की मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि घरवालों की नाराजगी की परवाह किए बगैर दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खा लीं.
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2FScreenshot_2022_1105_124027.png?alt=media&token=018c2582-1730-49ec-adf7-1c87ca189bcb)
दरअसल, मध्य प्रदेश के महाराजपुर (छतरपुर जिला) निवासी चमन चौरसिया को महोबा निवासी नीलम चौरसिया से प्यार हो गया और धीरे-धीरे दोनों के बीच में हुआ प्यार परवान चढ़ गया. दोनों ने घर से भाग जाने की योजना बनाई.
बीते दिनों नीलम चौरसिया अपना घर छोड़कर चमन चौरसिया के पास चली गई. घरवालों को जब जानकारी लगी कि लड़की घर से भाग गई है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत पत्र देकर चमन चौरसिया के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को ढूंढने का प्रयास शुरू किया.
मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने युवती को युवक के घर से बरामद किया और प्रेमी जोड़े को लेकर महोबा की सुभाष चौकी पहुंचे. दोनों के परिजनों को बुलाया गया, तब लड़का-लड़की दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2FScreenshot_2022_1105_123922.png?alt=media&token=2971c3d5-1c4c-4c49-9215-1a6a08a29b5e)