UP news
विशालकाय बाज मिला मिट्टी मेंओवैसी पार्टी नेता के आलीशान होटल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, ।
एजैसी डेस्क : बरेली संवाददाता,
उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माणों पर योगी आदित्यनाथ सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता तौफीक प्रधान के आलीशान होटल पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला.जिसे कुछ ही घंटों में नेस्तनाबूद कर दिया गया.
गौरतलब है कि तौफीक ने बाईपास स्थित 700 वर्ग मीटर जमीन पर दो मंजिला आलीशान होटल बनवाया था, लेकिन विकास प्राधिकरण से इसकी अनुमति नहीं ली थी.
ग्रीन बेल्ट खत्म करके बनाया था होटल,,,,,
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके अवैध तरीके से होटल का निर्माण किया गया था. इसी संबंध में कार्रवाई की गई है.
कई बार भेजा था कानूनी नोटिस
अफसरों का कहना है कि बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से तौफीक को कई बार कानूनी नोटिस भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि अवैध निर्माण को खुद गिरा लें. लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया. इससे पहले सपा नेता के पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है.
मुसलमान होने की मिली सजा,,,,,
प्राधिकरण की कार्रवाई पर प्रधान तौफीक का आरोप है कि उनको मुसलमान होने की सजा मिली है. प्रधान पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बाद से वह सुर्खियों में रहे हैं.
देर शाम तक चली कार्रवाई,,,,,
होटल को गिराने के लिए प्राधिकरण की टीम दो बुलडोजर के साथ पहुंची और कार्रवाई को देर शाम तक अंजाम दिया गया. इसमें कई घंटे का समय लगा.
होटल के ऊपर बना था विशाल बाज,,,,,
इस आलीशान होटल की दूसरी मंजिल पर बना बाज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था. बरेली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई में यह आकृति भी मिट्टी में मिल गई।