एजेंसी डेस्क : वरिष्ठ पत्रकार : (ए,के,केसरी)मुगलसराय। नगर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा में सिखों के पहले गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विगत सात दिनों से निकलने वाली प्रभात फेरी के समापन के दौरान साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का अखंड पाठ साहेब की समाप्ति के उपरांत सोमवार को रात का दीवान सजाया गया जिसमें लखनऊ से आए रागी जत्था, भाई गगनदीप सिंह हजूरी, रागी जत्था, भाई जयपाल सिंह व गुरु घर के ग्रंथि भाई सुखप्रीत सिंह जसवीर सिंह ने शबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया।वहीं मंगलवार को प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर सुबह से ही दीवान लगाया गया। जिसमें आए रागी जत्था कथा वाचको ने अपने विचार व्यक्त कर संगतो को निहाल किया। दोपहर से देर शाम तक गुरु का अटुट लंगर वितरित किया गया। इस दौरान किसान नेता राकेश सिंह टिकैट ने भी कुछ किसान नेताओं के साथ गुरुद्वारा जीटी रोड पर पहुंचकर गुरु महाराज के आगे शीश नवाया।
विधायक रमेश जयसवाल, चेयरमैन संतोष खरवार, आरती यादव सभासद ने भी गुरु घर में पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान सिख समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने गुरु घर पहुंचकर प्रकाश पर्व की खुशियां प्राप्त करने के बाद लंगर प्रसाद छका।
उक्त कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार रामेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह, सतपाल सिंह सूरी, प्रधान रणजीत सिंह शम्मी, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, मनजीत जुनेजा, अवतार हीरो एजेंसी के सरदार अवतार सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, विक्की जुनेजा, मनोज जुनेजा, सतनाम सिंह, मनमीत सिंह राजन, सुखविंदर सिंह, लवली, सहित समुदाय के भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर चकिया स्थित गुरुसिंह सभा में गुरुनानक देव के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित उन्हे याद किया गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि गुरुनानक देव महाराज जी ने कहा था कि सभी का मालिक एक है। इसलिये सभी को एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए। उन्होंने एक ओनकार की बात प्रमुखता से कही थी।