गुरु नानक जयंती
चंदौली।हर्षोल्लास के साथ मना गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व

एजेंसी डेस्क : वरिष्ठ पत्रकार : (ए,के,केसरी)मुगलसराय। नगर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा में सिखों के पहले गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विगत सात दिनों से निकलने वाली प्रभात फेरी के समापन के दौरान साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का अखंड पाठ साहेब की समाप्ति के उपरांत सोमवार को रात का दीवान सजाया गया जिसमें लखनऊ से आए रागी जत्था, भाई गगनदीप सिंह हजूरी, रागी जत्था, भाई जयपाल सिंह व गुरु घर के ग्रंथि भाई सुखप्रीत सिंह जसवीर सिंह ने शबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया।वहीं मंगलवार को प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर सुबह से ही दीवान लगाया गया। जिसमें आए रागी जत्था कथा वाचको ने अपने विचार व्यक्त कर संगतो को निहाल किया। दोपहर से देर शाम तक गुरु का अटुट लंगर वितरित किया गया। इस दौरान किसान नेता राकेश सिंह टिकैट ने भी कुछ किसान नेताओं के साथ गुरुद्वारा जीटी रोड पर पहुंचकर गुरु महाराज के आगे शीश नवाया।
