यूपी न्यूज
वाराणसी में अग्निवीर सेना भर्ती में आजआजमगढ़ और गाजीपुर के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), वाराणसी शहर में 16 नवंबर से चल रही सेना भर्ती की प्रक्रिया में रणबांकुरा स्टेडियम में पूर्वांचल के कई जिलों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को सेना भर्ती के आयोजन में आजमगढ़ और गाजीपुर जनपद के तीन अलग- अलग तहसीलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान सेना भर्ती के कई अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद रहे।
सुबह ठंडक के मौसम में वातावरण में घुली ठंड का असर उस समय काफूर नजर आया जब अग्निवीर सेना भर्ती के लिए युवाओं ने स्टेडियम में दौड़ लगानी शुरू की। तड़के वेरिफिकेशन के साथ ही युवाओं के दौड़ का क्रम शुरू हुआ तो एक एक कर प्रतिभागियों ने अपनी मेधा का प्रदर्शन शुरू किया। दौड़ का सफर जल्दी तय करने के लिए युवाओं ने एक दूसरे से होड़ दिखाई। मैदान में अपनी मेहनत के दम पर कई युवाओं ने सेना भर्ती में अपना स्थान पक्का करने में सफलता हासिल की।
