Headlines
Loading...
वाराणसी के नए डीएम,एस. राजलिंगम ने छुट्टी के दिन संभाला कामकाज

वाराणसी के नए डीएम,एस. राजलिंगम ने छुट्टी के दिन संभाला कामकाज



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के 66वें जिलाधिकारी के पद पर आईएस एस राजलिंगम ने रविवार को छुट्टी के दिन कोषागार में कार्यभार संभाल लिया। 

इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।इसके अलावा जनपद में विकास कार्यों को और प्रभावी ढंग से लागू करना भी उनकी जिम्मेदारी है।

बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी का पद रिक्त हो गया था और इसका अतिरिक्त कार्यभार कमिश्नर कौशलराज शर्मा के पास था। 

Published from Blogger Prime Android App

2009 बैच के आइएएस अधिकारी एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के निवासी है। एनआईटी त्रिचरापल्ली से सिविल सर्विस में आने के बाद उनकी प्रथम नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में देवरिया और डीएम के रूप में जनपद औरैया, सुल्तानपुर, एवं सोनभद्र में तैनात रहे हैं। 

शासन में दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास तथा आयुक्त नगर निगम अयोध्या के पदों पर तैनात रहे हैं। यहाँ आने से पहले कुशीनगर में डीएम थे।