वाराणसी न्यूज
वाराणसी के नए डीएम,एस. राजलिंगम ने छुट्टी के दिन संभाला कामकाज

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के 66वें जिलाधिकारी के पद पर आईएस एस राजलिंगम ने रविवार को छुट्टी के दिन कोषागार में कार्यभार संभाल लिया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।इसके अलावा जनपद में विकास कार्यों को और प्रभावी ढंग से लागू करना भी उनकी जिम्मेदारी है।
बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी का पद रिक्त हो गया था और इसका अतिरिक्त कार्यभार कमिश्नर कौशलराज शर्मा के पास था।
