UP news
गोरखपुर में थाने के बैरक की छत से गिरकर सिपाही मौत, एसपी ने दिये जांच के आदेश

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट: (एन, के, यादव)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक थाने के सिपाही की मंगलवार की भोर को थाने के बैरक की छत से नीचे गिर से मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचते ही सिपाही ने तोड़ा दम,,,,
सिपाही जैसे ही बैकर की छत से नीचे गिरा वहां मौजूद लोग उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर डीआइजी, एसएसपी व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे जांच के आदेश दिए।
केसरी न्यूज़नेटवर्क को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही बलिया जिले के बासडीह का निवासी अभिषेक सिंह है। 25 साल के अभिषेक सिंह पिछले साल 2021 में ही यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभिषेक की तैनाती राजघाट थाने की बसंतपुर चौकी पर थी। घटना वाले दिन सिपाही अभिषेक गस्त से लौटने बाद थाने की बैरक के फर्स्ट फ्लोर पर सोने चले गए।
बताया जा रहा हैं कि जब वो सुबह 5 बजे शौच जाने के लिए उठे तो सीढ़ी के पास उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसकी वजह से वो बैरक की फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गए।
सिपाही अभिषेक की मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है। अभिषेक के पिता पेशे से एक किसान हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।