UP news
बेहतर कार्य और योग्यता पर ही मिलेगा प्रमोशन: रेल मंत्री,अश्विनी वैष्णव,।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी। काशी स्टेशन का निरीक्षण और बीएचयू में थिंक इंडिया नेशनल कॉन्क्लेव में भाग लेने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार दोपहर 12:20 बजे बनारस स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने स्टेशन के सेकंड इंट्री स्थित एक देश-एक उत्पाद (ओडीओपी) के स्टालों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से उत्पादों की मांग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वीआईपी लाउंज में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बेहतर काम करें। देशहित को ध्यान में रखकर काम करें। बोले, अच्छे काम और योग्य अफसरों-कर्मियों को प्रोन्नति दी जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रेलमंत्री को पत्रक सौंपा। इसके बाद रेलमंत्री 12:45 बजे विशेष ट्रेन से रायबरेली रवाना हो गए। इस अवसर पर जीएम अशोक कुमार मिश्र, डीआरएम रामाश्रय पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।