Headlines
Loading...
काशी तमिल संगमम: स्वागत से अभिभूत हुए तमिलनाडु से आए छात्र, बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी।

काशी तमिल संगमम: स्वागत से अभिभूत हुए तमिलनाडु से आए छात्र, बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जिला ब्यूरो), काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन के दूसरे दिन रविवार सुबह तमिलनाडु से आए करीब 300 छात्र-छात्राएं श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। 

मंदिर प्रशासन की ओर से इनका स्वागत डमरू वादन, पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन के साथ किया गया।सभी छात्र-छात्राओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। और विश्वनाथधाम परिसर में घूम-घूम कर अलौकिक छवि को निहारा।

Published from Blogger Prime Android App

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तमिल भाषी छात्रों को बाबा के इस भव्य धाम के बारे में जानकारी दी। परिसर में बने अलग-अलग भवनों की उपयोगिता के बारे में बताया। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी श्री वेंकट रमन घनपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को तमिल भाषा में संबोधित करते हुए मंदिर के निर्माण कथा से अवगत कराया।

Published from Blogger Prime Android App

बाबा धाम के बाद तमिल छात्रों ने माता अन्नपूर्णा दरबार में भी हाजिरी लगाई। दर्शन-पूजन के बाद सभी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की भोगशाला में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया।