यूपी न्यूज़
काशी तमिल संगमम: स्वागत से अभिभूत हुए तमिलनाडु से आए छात्र, बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn4437350001668954052201280ac6be418a02a74639ac55ee5b9ab0decd3fa2b40755e10812c9addb53a753.jpg?alt=media&token=b06a18e9-a572-4ab0-ba8f-ae7ce2d97c5b)
एजेंसी डेस्क : (जिला ब्यूरो), काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन के दूसरे दिन रविवार सुबह तमिलनाडु से आए करीब 300 छात्र-छात्राएं श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।
मंदिर प्रशासन की ओर से इनका स्वागत डमरू वादन, पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन के साथ किया गया।सभी छात्र-छात्राओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। और विश्वनाथधाम परिसर में घूम-घूम कर अलौकिक छवि को निहारा।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn4437446721668954688317a74ec2e4b35532846f2673d7d89f1d6462ddd80a2a86d204681088b7de94d5a8.jpg?alt=media&token=17a7ebc8-08b4-465c-80d0-908f522b92d9)
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तमिल भाषी छात्रों को बाबा के इस भव्य धाम के बारे में जानकारी दी। परिसर में बने अलग-अलग भवनों की उपयोगिता के बारे में बताया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी श्री वेंकट रमन घनपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को तमिल भाषा में संबोधित करते हुए मंदिर के निर्माण कथा से अवगत कराया।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn4437350001668954078523b1d5a86105411e37b6f6d2cc023e600bde864cdde90707120e68df6329296e1d.jpg?alt=media&token=c0d48c27-eb08-4ce5-92db-78f36e5d0117)