Headlines
Loading...
प्रयागराज : तमिल यात्रियों पर भाजपाइयों ने की जंक्शन पर पुष्प वर्षा, लेटे हनुमान, अक्षयवट का किया दर्शन,,,।

प्रयागराज : तमिल यात्रियों पर भाजपाइयों ने की जंक्शन पर पुष्प वर्षा, लेटे हनुमान, अक्षयवट का किया दर्शन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो) प्रयागराज, काशी तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु के आध्यात्मिक संतों का जत्था सोमवार को प्रयागराज पहुंचा। 

Published from Blogger Prime Android App

यहां संगम तट पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जत्थे पर पुष्प वर्षा की।इस दौरान चंदन का टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया। 

संगम तट के साथ लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के पास भी इस जत्थे का स्वागत किया गया। यहां भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने सभी को, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट किया। 

जत्थे में शामिल लोगों ने अक्षयवट एवं शंकर विमान मंडपम मंदिर का भी दर्शन किया, इसके बाद सभी शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे। वहां शहीद आजाद को नमन करने के बाद सभी तमिलवासी एमजी मार्ग स्थित स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे। वहां से यह दल अयोध्या के लिए बसों द्वारा रवाना हो गया। 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारी अध्यात्मिक शक्ति ने ही भारतीय संस्कृति को एकता के सूत्र में पिरोया है। इसको और मजबूत करने के लिए काशी तमिल संगम का आयोजन दक्षिण एवं उत्तर भारत की एकता और एकजुटता की पहचान साबित होगा। 

उधर स्वागत करने वालों में आभा मधुर श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, तीर्थराज पांडेय,तुषार केसरवानी, किरनजायसवाल, शिल्पी निषाद, अंजलि यादव, राजेश केसरवानी, सुनील निषाद आदि शामिल रहे।