Headlines
Loading...
पारिवारिक विवाद में सीआरपीएफ जवान की हत्या, छोटे भाई ने ही ली जान

पारिवारिक विवाद में सीआरपीएफ जवान की हत्या, छोटे भाई ने ही ली जान



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : मऊ। जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में मंगलवार शाम एक कलयुगी छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक चंडीगढ़ में सीआरपीएफ के पद पर तैनात था।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

रिश्ते को तार-तार करती एक ऐसी घटना मंगलवार को सामने आई, जिसने सभी को हृदय से झकझोर कर रख दिया। चंडीगढ़ में तैनात सीआरपीएफ जवान महेश छुट्टियां में घर आया हुआ था, जहां पारिवारिक विवाद के चलते उसके छोटे भाई ने उसके सिर पर बांस से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक महेश के साले आशीष कुमार ने बताया कि महेश कुमार चंडीगढ़ में सीआरपीएफ पद पर तैनात थे और छुट्टियां में घर आए हुए थे। वे अपने परिवार के साथ मऊ में क्वार्टर लेकर रहते थे और रविवार को वापस अपने ड्यूटी पर जाने वाले थे। महेश अपने पिता से मिलने गांव पहुंचे थे, जहां पारिवारिक विवाद में उनकी छोटे भाई अखिलेश से बहस हो गई जिस पर अखिलेश ने फोन कर पुलिस बुला ली जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची। थाने से आने के बाद दोनों पक्ष घर पहुंचे तो वहां फिर विवाद बढ़ गया और अखिलेश ने खेत से बांस उठाकर अपने बड़े भाई महेश के सिर पर प्रहार कर दिया।

आनन-फानन में परिवार वाले महेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत का हवाला देते हुए रेफर कर दिया। ऐसे में जब तक परिवार वाले उन्हें दूसरे अस्पताल ले जा पाते, रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और बच्चे पुलिस वालों को पड़कर रोते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बच्चों को रोता देख वहां सभी की आंखें नम हो गई हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा है। पुलिस जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।