Headlines
Loading...
शादी के सीजन में छाया 'मैचिंग कपल ड्रेसेज' का जादू, दूल्हा-दुल्हन के घरवाले भी नहीं हैं पीछे,,,।

शादी के सीजन में छाया 'मैचिंग कपल ड्रेसेज' का जादू, दूल्हा-दुल्हन के घरवाले भी नहीं हैं पीछे,,,।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : मैरून लहंगे में दुल्हन, तो दूल्हे का दुशाला भी मैरुन। सेहरे से लेकर शेरवानी का रंग भी दुल्हन के लहंगे जैसा। बदलते दौर के साथ शादियों में भी फैशन का तड़का लग रहा है।  शादीके सीजन में इस बार मैचिंग कपल ड्रेस का जादू चल रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

डिजाइनर से खास मैचिंग परिधान तैयार कराए जा रहे हैं। बड़े-बड़े शोरूम ने दूल्हा और दुल्हन के मैचिंग परिधान लांच किए हैं।

दीपिका-रणवीर, अनुष्का-विराट व काजल अग्रवाल, पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ ने भी विवाह में मैचिंग परिधान पहने। बॉलीवुड के इस मैचिंग ट्रेंड को युवा भी फॉलो कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि मां, बच्चे, पति-पत्नी, पिता-पुत्र व पूरा परिवार अब एक रंग के मैचिंग कपड़ों को डिजाइन करा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App 

फैशन डिजाइनर वंदना मदान कहती हैं कि मेहंदी, हल्दी, संगीत से लेकर विवाह तक हर समारोह में मैचिंग कपड़ों और जूतों का चलन है।  

शेरवानी के साथ चूड़ीदार सलवार,,,,,

भोजूबीर स्थित शोरूम संचालक चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि दूल्हे जयमाल की शेरवानी के साथ चूड़ीदार कु र्ता पसंद कर रहे हैं। मंडप के लिए कुर्ता, पायजामा संग इंडो-वेस्टर्न जैकेट खरीद रहे हैं। सगाई के लिए इंडो वेस्टर्न कुर्ता संग पायजामा पहन रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड कार्तिक आर्यन व रणवीर सिंह स्टाइल प्रिंटेड कुर्ता व जैकेट की है। कम बजट वाले ग्राहकों के लिए 10 से 12 हजार में सेमी इंडो वेस्टन शेरवानी की खूब मांग है।

इंडो वेस्टर्न साड़ी का बढ़ा चलन,,,

अर्दली बाजार स्थित शोरूम संचालक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दुल्हन की बहन जहां इंडो वेस्टर्न साड़ी व स्कर्ट स्टाइल साड़ी के साथ गाउन पसंद कर रही हैं। जबकि पारंपरिक परिधान में क्रॉप टॉप उनकी पहली पसंद है। ठंड में टक्सीडो, थ्री पीस सूट, डबल ब्रेस्टेड सूट, मिडनाइट ब्ल्यू सूट और कॉरडरॉय सूट पहली पसंद हैं।