Headlines
Loading...
मुख्यमंत्री पहुंचे चन्दौली, जुलूस के साथ कार्यकर्ता अभी भी पहुंच रहे जनसभा स्थल, कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे सीएम

मुख्यमंत्री पहुंचे चन्दौली, जुलूस के साथ कार्यकर्ता अभी भी पहुंच रहे जनसभा स्थल, कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे सीएम



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,(एस,के,गुप्ता)सीएम, योगी आदित्यनाथ आज जिले में दोपहर बाद 1:50 पर चंदौली पहुंचे है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में काफी संख्या में लोग सीएम को सूनने के लिए अभी भीपहुंच रहे है।कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ हुजूम में जुलूस लेकर आ रहे है। मुख्यमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस दौरान 963.52 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। सीएम कार्यक्रम स्थल पर दो दर्जन विभागों की तरफ से लगाई गई योजनाओं के प्रदर्शनी को भी निहारेंगे। साथ ही जनसभा को सम्बोधित करने के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह सीएम जिले के अधिकारियों संग विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। जिले में वह करीब तीन घण्टे तक रहेंगे।

अतिपिछड़े जिले चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला बलिया से उड़कर रविवार की दोपहर 1:50 बजे चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से सीएम 1:55बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। इसके बाद विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन, बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन करेंगे। सीएम 3:15 बजे से जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व विभन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम 3:15 बजे से 3:35 बजे तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं 3:35 से 4:20 बजे तक जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 4:20 से 4:40 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे। इसके बाद 4:45 बजे हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।