Headlines
Loading...
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले, असल समाजवाद पर काम कर रही भाजपा, अखिलेश भूले रास्ता।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले, असल समाजवाद पर काम कर रही भाजपा, अखिलेश भूले रास्ता।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : चंदौली रिपोर्ट, (एस,के,गुप्ता), कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की. साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. 

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार को चंदौली पहुंचे.यहां बबुरी में आयोजित सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला और उपचुनाव की सभी सीटें जीतने का दावा किया है. सपा की तरफ से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ उपचुनाव में आप सभी ने देखा कि परिवारवाद की राजनीति को जनता ने धूल में मिला दिया. मैनपुरी की भी सम्मानित जनता सपा की परिवारवाद की राजनीति को जवाब देगी. उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा की एकतरफा जीत हो रही है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,,,,,

मुलायम सिंह यादव की परिवारिक सीट पर होने वाले उपचुनाव के सवाल पर मंत्री की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी को पहले ही नेताजी का आशीर्वाद मिला चुका है. नेता जी की आत्मा भी जानती है कि उनका बेटा समाजवाद की राह से भटक गया है. असल समाजवाद पर भाजपा सरकार काम कर रही है, जिस तरह नेता जी का आशीर्वाद मोदी जी को मिला है. उसी तरह अब उनकी आत्मा का आशीर्वाद भाजपा की मिलेगा.

वहीं, G-20 के लोगों में कमल निशान होने पर विपक्ष की तरफ से उठ रहे सवालों पर अनिल राजभर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास पीएम के विरोध के सिवा कुछ नहीं है, लेकिन इन्हें पता ही नहीं चलता कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश और उसके प्रतिकों का विरोध करने लगते हैं. हम गलत या सही हैं इसका जवाब जनता दे रही है, लेकिन विपक्ष जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, अन्यथा विपक्ष का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

वहीं, नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम कैंडिडेट बनाए जाने के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सभी पिछड़े-अतिपिछड़े समाज के लोगों भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व सभी पिछड़े अतिपिछड़े जाती के लोगों को सम्मान मिला है. 

चंदौली में खस्ताहाल पुलों के सर्वे रिपोर्ट पर मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी सरकार ने हादसे से सबक लिया ताकि आगे हादसा न हो. सरकार ने सच्चे मन से प्रदेश के सभी पुलों की सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा. जल्द ही सभी जर्जर पुलों के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया, जितने भी डिफेक्टेड पुल है उन्हें जल्द रिपेयर कराए जाएंगे या आवश्यकतानुसार वहां नए पुलों का निर्माण कराया जाएगा.