Headlines
Loading...
जौनपुर : टीडी कालेज में तलाशी के दौरान पकड़े गए दो बाहरी।

जौनपुर : टीडी कालेज में तलाशी के दौरान पकड़े गए दो बाहरी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क, (ब्यूरो) जौनपुर : टीडी पीजी कॉलेज प्रशासन की ओर से कालेज के मुख्य गेट पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर के विज्ञान व कृषि संकाय से दो बाहरी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।

परिसर में छात्रों के पहचान पत्र व ड्रेस की जांच की गई। साथ ही उन्हें यूनिफार्म में आने की हिदायत दी गई। 

प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे बाहरी छात्रों की एक सूची बनाई जा रही है, जो आए दिन महाविद्यालय मे समस्या पैदा करते है। उन्होंने कहा कि निर्धारित गणवेश में नहीं होने पर महाविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने बताया कि परिसर में व्यवस्था सुदृढ़ करने केलिएआज अभियान चलाया गया। जिसमें दो बाहरी लोगों को पकड़ा गया। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को परिसर में ड्रेस में परिचय पत्र के साथ आने की हिदायत दी गई है।

कहा कि ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। मकसद परिसर में बाहरी तत्वों को न आने देना और पठन पाठन का माहौल बेहतर बनाना है। कहा की महाविद्यालय में विद्यार्थी अपने साथ शुल्क रसीद एवं परिचय पत्र अवश्य लाएं। महाविद्यालय में इस समय स्नातक प्रथम सेमेस्टर से लेकर के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की समस्त कक्षाएं व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही हैं।

इस समय विश्विद्यालय की बैक पेपर, श्रेणी सुधार और मौखिकी परीक्षाएं भी चल रही हैं। 

जांच अभियान में चीफ प्राक्टर प्रो. राजीव रतन सिंह, डॉ.हरिओम त्रिपाठी, डॉ.जय प्रकाश सिंह, डॉ.विपिन कुमार सिंह, डॉ.शैलेंद्र सिंह, डॉ.देवेंद्र सिंह, डॉ.अवनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।