UP CRIME NEWS
सिद्धार्थनगर : चंद पैसों के लालच में साले ने उजाड़ा बहन का सुहाग, जानिए पूरा मामला

एजेंसी डेस्क : सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में दो नवंबर को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सुलझा ली है.इस मामले में सिद्धार्थनगर में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि साले ने पैसे की लालच में अपने ही जीजा का कत्ल कर डाला. आइए बताते हैं पूरा मामला,,,,,.
दो नवंबर को डुमरियागंज के जगदीशपुर नहर के पास हुई घटना,,,,,
पुलिस के अनुसार मृतक सुभाष चौरसिया की हत्या उसके अपने साले सुनील चौरसिया ने पैसे की लालच में की थी. एसओजी, सर्विलांस और डुमरियागंज की पुलिस ने गहनता से जांच कर कत्ल के आरोपी सुनील चौरसिया की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि दो नवंबर को डुमरियागंज के जगदीशपुर नहर के पास इटवा थाना क्षेत्र के ककरही गांव निवासी सुभाष चौरसिया की हत्या कर दी गई थी.
