UP news
वाराणसी में एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मरीज मिले, टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी
एजेंसी डेस्क : वाराणसी : कोरोना वायरस की विदाई जरूर हो गई है, लेकिन निशान बाकी हैं। एक सप्ताह में 3722 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।यह बड़ा कारण माना जा है कि टीकाकरण की रफ्तार मंद पड़ गई है।
अब तक सिर्फ आठ लाख 72 हजार 498 लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है जब कि प्रथम डोज 35 लाख 22 हजार 737 और 33 लाख 33 हजार 967 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई थी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष के ऊपर के मरीजों को ही सतर्कता डोज लगाई जा रही है। नई गाइड लाइन आने के बाद से सतर्कता डोज सिर्फ तीन हजार डोज लगाई जा सकी है।
मंगलवार को सतर्कता डोज लेने वाले की संख्या 36 रही। रही बात जांच की तो पहले रोजाना 3500 से अधिक कोरोना जांच कराई जा रही थी। अब यह प्रतिदिन लगभग 500 तक आ गई है। सात दिन में सामने आए पांच केस में सभी घरों में रह कर उपचार करा रहे हैं। उन्हें सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी के अनुसार कोरोना उतना संक्रामक नहीं रहा, लेकिन सतर्कता जरूरी है। इसके लिए सतर्कता डोज सभी को लगवानी चाहिए।