Headlines
Loading...
कल बलिया में CM Yogi: पूर्व पीएम चंद्रशेखर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, देंगे 76 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

कल बलिया में CM Yogi: पूर्व पीएम चंद्रशेखर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, देंगे 76 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : केसरी न्यूज़ प्रतिनिधी(गौतमपाटी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार सुबह 11 बजे बलिया आएंगे। शहर स्थित जननायक चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही 49 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 27 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।साथ ही निर्यात के लिए 30 क्विंटल इंदू प्रजाति की मिर्च को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से रविवार सुबह 11 बजे कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे प्रतिमा अनावरण के लिए जाएंगे। इसके बाद पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद निरीक्षण भवन में आधे घंटे रुकने के बाद वाराणसी रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 2.10 घंटे जनपद में रहेंगे।

सब्जी उत्पादकों को दिखाएंगे राह, महिलाओं का बढ़ाएंगे उत्साह,,,,,

मुख्यमंत्री रविवार को ट्रकों पर लदे इंदू प्रजाति की 30 क्विंटल हरी मिर्च को हरी झंडी दिखाकर सब्जी व्यापारियों के लिए अपने माल को विदेश में निर्यात करने की राह दिखाएंगे। एफपीओ के माध्यम से किसानों से फसल ली जाएगी और यहां से उसे वाराणसी भेजा जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

वहां से एपीडा के माध्यम से इसे निर्यात के लिए विदेश भेजा जाएगा। डीडी उद्यान मनोहर सिंह ने बताया कि मिर्च के अलावा केला और सूरन के निर्यात पर भी बात चल रही है। आगे अन्य सब्जियां भी भेजी जाएगी। इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत 750 विधवा, घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए टूल किट का वितरण करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पणलगभग 49 करोड़ से जिन 25 परियोजनाओं को लोकार्पण होना है उनमें मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं डेमिनेशन सेंटर सोहांव, रेवती के दूबे छपरा में शिव स्थल एवं तालाब का सौंदर्यीकरण, पशु चिकित्सालय चिलकहर, नवीन राजकीय हाईस्कूल तुर्कीस संवरूपुर, राजकीय इंटर कॉलेज अखोप, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में क्लासरूम, लैब और टायलेट ब्लॉक, सिकंदरपुर में हेल्थ एटीम, राजकीय पालीटेक्निक बिसौली योजना शामिल है।

इसके साथ ही पीएचसी एकवारी, राजकीय पालीटेक्निक जिगिड़सर में गर्ल्स हास्टल, आईटीआई सीयर में नए व्यवसाय, खैराकुटी में आश्रम स्थल का विकास, जंगली बाबा धाम कठारा का विकास, पंदह, चांदपुर, में इंटरलाकिंग, सीसी रोड और कवर्ड नाला सीएचसी सहतवार में आवासीय एवं अनावासीय भवन, महतवार, रजमलपुर, सरयां में आरओ, शहाबुद्दीनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र, ससना बहादुर, भोजपुर, छितौनी में पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण होगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कपिलदेव सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

कपिलदेव सिंह न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैरीटार में शनिवार शाम उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कपिलदेव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

जनसभा में कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार आमजन के विकास का कार्य कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा की बांसडीह क्षेत्र के विकास के लिए विधायक केतकी सिंह प्रयासरत हैं। उनके सभी विकास के प्रस्ताव को अतिशीघ्र पूरा कराया जाएगा।

कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगते हुए दो मिनट में भाषण को समाप्त कर तत्काल निकल गए। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बलिया की बेटियों के लिए केतकी सिंह आदर्श हैं। उन्होंने कभी हार नहीं मानी। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि बांसडीह क्षेत्र के विकास के लिए कसर नहीं छोड़ी जाएगी।