Headlines
Loading...
कुर्सी खतरे में है- विपक्षियों ने चेताया था, पर ये किसी के संग नहीं जाती...कल जानी है तो आज जाए: CM योगी

कुर्सी खतरे में है- विपक्षियों ने चेताया था, पर ये किसी के संग नहीं जाती...कल जानी है तो आज जाए: CM योगी


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर दोहराया है कि कुर्सी किसी के साथ नहीं जाती है। जो कल जानी है, वो आज चली जाए। पर वह किसी के साथ धोखा नहीं कर सकते हैं।

यूपी के ग्रेटर नोएडा में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा- यूपी के सीएम के लिए गौतमबुद्धनगर अभिशप्त जगह मानी जाती थी। मैंने आज से पांच साल पहले यहां आना-जाना चालू किया था। हमारे विपक्षी मित्रों ने कहा था कि आपकी कुर्सी खतरे में है। लेकिन मैंने कहा था कि कुर्सी किसी के साथ नहीं जाती है।

वह आगे बोले- मैंने नोएडा आना-जाना शुरू किया था, तब टोका गया था कि कुर्सी चली जाएगी। पर जो संकल्प लिया, वह पूरा भी किया। बकौल सीएम आदित्यनाथ, "जो कल जानी है, वो आज चली जाए। मैं जनता के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं।"

सीएम ने इस दौरान ग्रेनो में 39 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। 

दरअसल, सीएम योगी वहां एक डेटा सेंटर के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके मुताबिक, "देश में 65 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं। ये डेटा पूरे विश्व का 20% है, पर स्टोरेज क्षमता सिर्फ दो फीसदी थी। 

इसे स्टोर करने के लिए विश्व में कहीं जमीन तलाशनी पड़ती थी, मगर अब हमारा देश भी इस क्षेत्र में कूद चुका है। इस डेटा सेंटर ने यह दिखा दिया कि हम भी डेटा को अपने यहां सेफ रख सकते हैं।"