Headlines
Loading...
गोरखपुर:खिचड़ी मेला को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, गांवों तक मिलेगी परिवहन की सुविधा।

गोरखपुर:खिचड़ी मेला को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, गांवों तक मिलेगी परिवहन की सुविधा।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला के लिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा मिलेगी.परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज की अभी से बसों के इंतजाम की तैयारी शुरू कर दे. 

उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से संवाद कर अलग अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचलन कराने के साथ ही गोरखपुर स्टेशन व नकहा हाल्ट से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई. इन सुविधाओं की जानकारी अभी से लोगों को दी जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार शाम खिचड़ी मेले की तैयारी को लेकर यह निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कहा कि खिचड़ी मेला से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, नेपाल से लेकर देश-दुनिया के सनातन मतावलंबियों की आस्था जुड़ी है. इसके मद्देनजर मेला में सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाये, जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि मेला में भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा आदि की तैयारी पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करे. पुलिस को सुरक्षा और सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेला के समय वाहन पार्किंग स्थल में खड़े हों, वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था हो.

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्राप्त लाइट की व्यवस्था हो और पर्याप्त अलाव की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है कि वे सभी सड़कों को भी समयबद्ध ढंग से ठीक करायें, जिससे किसी को भी आवगमन में असुविधा न हो.

सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को मेला के दौरान विशेष तौर पर एलर्ट रहना होगा. मेला परिसर में हेल्थ कैम्प भी लगाया जाए. अस्पतालों को भी एलर्ट मोड पर रखने की आवश्यकता होगी, ताकि आकस्मिक जरूरत पर किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी रैन बसेरों को ठीक करायें तथा रैनबसेरों में सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर हो.

डेंगू की जांच, इलाज व रोकथाम पर दें विशेष ध्यान,,,,,

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में डेंगू की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने डीएम, सीएमओ व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि डेंगू की जांच, इलाज व रोकथाम की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. हर मरीज का त्वरित उपचार हो. साथ ही लोगों को लगातार जागरूक किया जाए, जिससे डेंगू को पनपने ही न दिया जाए.