Headlines
Loading...
यूपी पुलिस का नया प्रतीक चिन्ह जारी, अब सिपाही से लेकर DGP तक की वर्दी पर आएगा नजर

यूपी पुलिस का नया प्रतीक चिन्ह जारी, अब सिपाही से लेकर DGP तक की वर्दी पर आएगा नजर



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार एक प्रतीक चिन्ह लांच किया है। 

ये प्रतीक चिन्ह सिपाही से लेकर डीजी रैंक के अफसरों के लिए है। अभी तक अलग-अलग रैंक के पुलिस कर्मियों के लिए अलग अलग प्रतीक चिन्ह थे।

हालांकि, अब सिपाही, हेड कांस्टेबल समेत सभी पुलिसकर्मी नेवी ब्लू और लाल रंग में डिजाइन किया गया इनसाइनिया (प्रतीक चिह्न) लगाएंगे। डीजीपी की ओर से लांच किया गया प्रतीक चिन्ह सभी पुलिस कर्मियों को अपनी वर्दी पर दाहिने ओर नेमप्लेट के ऊपर लगाना होगा।

बता दें कि, डीजीपी मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिह्न रिलीज किया गया। इस मौके पर डीजी जेल आनंद कुमार, डीजी एसआईटी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्या समेत अन्य अधिकारी थे।