Headlines
Loading...
यूपी सरकार ने IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, वाराणसी-हाथरस समेत 6 जिलों के DM बदले गए वाराणसी के डीएम एस,राज लिंगम होंगे।

यूपी सरकार ने IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, वाराणसी-हाथरस समेत 6 जिलों के DM बदले गए वाराणसी के डीएम एस,राज लिंगम होंगे।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है. इनमें कुशीनगर, बांदा, बदायूं समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है. सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को वेटिंग में रखा है.

जानकारी के अनुसार, एस राज लिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Published from Blogger Prime Android App

 एस राज लिंगम कुशीनगर के डीएम थे. अब रमेश रंजन को कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं अनुराग पटेल प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं.

इसके अलावा हाथरस और बांदा के डीएम भी बदले गए हैं. अर्चना वर्मा को हाथरस की डीएम बनाया गया है. वहीं बांदा की डीएम दीपा रंजन को बनाया गया है. मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है.

अप्रैल में भी बड़े पैमाने पर सरकार ने किए थे तबादले,,,,,

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. अप्रैल में सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए थे. इसके बाद कई जिलों के डीएम बदले गए थे. इनमें मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया और रायबरेली में नए डीएम की तैनाती की गई थी.

अप्रैल में सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया था. योगी सरकार ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) को प्रतीक्षारत कर दिया था, उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनाई गईं थीं.

इसके अलावा दीपक मीणा (IAS 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया था. नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नई डीएम बनाई गईं थीं. जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) को देवरिया का नया डीएम बनाया गया था. संजीव रंजन (IAS 2013) को सिद्धार्थनगर डीएम बनाया गया था. इनके साथ ही कई अन्य जिलों के डीएम व एसपी बदले गए थे.