Headlines
Loading...
IND vs ENG 2nd Semi-Final : भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य, इंग्लैंड की पारी का स्कोर समाचार लिखे जाने तक12 ओवर के बाद स्कोर 123/0

IND vs ENG 2nd Semi-Final : भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य, इंग्लैंड की पारी का स्कोर समाचार लिखे जाने तक12 ओवर के बाद स्कोर 123/0



Published from Blogger Prime Android App

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया है. जवाब में इंग्लैंड ने 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/0 बना लिए है. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स क्रीज पर मौजूद हैं इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज अभी भी नॉट आउट है।

टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए. हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए. उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली.

Published from Blogger Prime Android App

टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली,,,,,

विराट कोहली T20I में 4,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही कोहली ने यह कामयाबी हासिल कर ली. कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए. उनका इस टूर्नामेंट में छह मैचों में यह चौथा अर्धशतक है.



भारत की पारी-

छठा विकेट - हार्दिक पांड्या 63 रन बनाकर आउट हुए. वह क्रिस जॉर्डन की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए.

पांचवां विकेट - ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें (क्रिस जॉर्डन/ जोस बटलर) ने रन आउट किया.

चौथा विकेट - विराट कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आदिल राशिद के हाथों कैच कराया.

तीसरा विकेट - सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल राशिद ने फिल साल्ट के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट - रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने सैम करन के हाथों कैच कराया.

पहला विकेट - केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस वोक्स ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

भारत और इंग्लैंड की बल्लेबाजी का फर्क देखिए।

पावरप्ले में भारत ने बनाया 38 रन -

इंग्लैंड पावर प्ले में 66/0 बनाए

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद.