Headlines
Loading...
India Tour Bangladesh : इस वजह से बदला गया भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे ODI मैच का वेन्यू।

India Tour Bangladesh : इस वजह से बदला गया भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे ODI मैच का वेन्यू।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क। भारत 4 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलने अगले हफ्ते बांग्लादेश जाएगा। वहां वनडे के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगा। तीनों वनडे मैच ढाका में खेले जाने थे, लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया गया है।

10 दिसंबर को ढाका में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह मैच चटगांव में खेला जाएगा।

भारत 2015 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए अगले सप्ताह बांग्लादेश पहुंचेगा। तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 दिसंबर को ढाका में ही होगा, लेकिन तीसरा मैच ढाका से शिफ्ट कर चटगांव कर दिया गया है। दरअसल, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने 10 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और एक रैली का आयोजन किया है।

Published from Blogger Prime Android App

चटगांव में खेला जाएगा तीसरा वनडे,,,,,

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एफपी के हवाले से लिखा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( बीसीबी ) के संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने बुधवार को एएफपी को बताया कि, चटगांव में एक टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। वहां अब एक वनडे मैच भी खेला जाएगा। हालांकि जलाल ने विरोध प्रदर्शन वाली बात से इनकार कर दिया।

बता दें कि बांग्लादेश अगले महीने तीन वनडे मैच की सीरीज और दो टेस्ट मैच की सीरीज की मेजबानी करेगा। पहले तीनों वनडे मैच ढाका में खेले जाने थे और एक टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाना था। अब चटगांव में एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय की घोषणा भी की जा चुकी है।

बांग्लादेश दौरे लिए भारत की वनडे टीम,,,,,

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम,,,,,

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।