Headlines
Loading...
IRCTC: हवाई मार्ग से वाराणसी से नेपाल, श्रद्धालुओं के लिए पेश किया खास ऑफर,,,।

IRCTC: हवाई मार्ग से वाराणसी से नेपाल, श्रद्धालुओं के लिए पेश किया खास ऑफर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्‍म कॉपोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक अच्‍छा सीधी उड़ान और हवाई यात्रा का टूर पैकेज पेश किया है। यह खास टूर पैकेज ऑफर शिवरात्रि और नए साल के लिए पेश किया गया है।यह धार्मिक स्‍थलों के लिए किफायती टूर वाराणसी और नेपाल को कवर करेगी। इस टूर पैकेज के तहत आपको रहने, खाने और अन्‍य सुविधा फ्री में दी जाएगी।

यह स्‍पेशल सीधी उड़ान हवाई यात्रा टूर पैकेज वाराणसी से शुरू होगा, जो 5 दिन और 4 रातों का टूर पैकेज होगा। आईआरसीटीसी वाराणसी से नेपाल में काठमांडू के लिए हवाई मार्ग से सफर कराएगा। यहां यात्री और श्रद्धालु पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर और गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करेंगे।

यह टूर पैकेज 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। पैकेज की लागत में वाराणसी से नेपाल और वापस जाने के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं इस हवाई यात्रा पैकेज की कीमत 38,200 रुपये प्रति यात्री है।

कितना आएगा खर्च कैसे मिलेगी रियायत,,,,,

अगर एक या दो लोग मिलकर इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। 

तीन के समूह के लिए, टूर पैकेज प्रति यात्री 29,000 रुपये तक आता है। 

बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चे के लिए पैकेज 28,900 रुपये है और बिना बेड के 2 से 11 साल के बच्चे के लिए 21,000 रुपये है।

यहां से करा सकते हैं बुकिंग,,,,,

अगर आप भी नेपाल के देव स्‍थलों और टूरिस्‍ट जगहों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर जाकर बुकिंग करना होगा। IRCTC टूरिज्‍म फसिलिटेशन सेंटर्स से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।