Headlines
Loading...
KBC में हरदोई के शान्वेन्द्र मिश्र ने छह लाख 40 हजार जीत जिले का बढ़ाया मान, 12 सवालों के दिए एकदम सही जवाब।

KBC में हरदोई के शान्वेन्द्र मिश्र ने छह लाख 40 हजार जीत जिले का बढ़ाया मान, 12 सवालों के दिए एकदम सही जवाब।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट(ए,के,केसरी)कौन बनेगा करोड़पति की हाटसीट पर पहुंचकर शानवेन्द्र मिश्र ने न केवल अपना बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। मुहल्ला लक्ष्मीपुरवा निवासी शानवेन्द्र मिश्र भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी में सहायक महाप्रबंधक हैं।

Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार की रात नौ बजे होने वाले प्रसारण का लोग पूरे दिन इंतजार करते रहे और प्रसारण शुरू होते ही घरवालों के साथ ही सभी टकटकी लगाए बैठ गए। 12 सवालों का उन्होंने सही जवाब दिया, लेकिन 13वें सवाल पर उन्होंने खेल खत्म कर छह लाख 40 हजार रुपये जीते।

लक्ष्मीपुरवा निवासी आर्यकन्या महाविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक रहे सत्यप्रकाश मिश्र व शिक्षिका सरला मिश्र के बेटे शानवेन्द्र मिश्र कई वर्षों से इस गेम शो में भाग लेने का प्रयास कर रहे थे। मुंबई में हुई शूटिंग में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलने को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय पल बताया।

शो के दौरान उनकी पत्नी रीनू मिश्रा भी सहभागी के तौर पर दर्शक दीर्घा में बैठ कर उनका हौसला बढ़ाती रहीं। उनके बड़े भाई कवि-गीतकार डा. राघवेन्द्र मिश्र की काव्यजगत में 'प्रणय' के रूप में पहचान है और लखनऊ स्थित एक महाविद्यालय में वह प्रवक्ता हैं। शानवेन्द्र मिश्र को एक साथ पांच नौकरी मिली थीं और उन्होंने एयर इंडिया को चुना।

वैसे तो वह वाराणसी में रहते हैं। उनके माता पिता और परिवार के अन्य सदस्य हरदोई में ही रहते हैं। शुक्रवार के प्रसारण को लेकर पूरे जिले का गर्व रहा और सभी की निगाहें लगी रहीं। शानवेन्द्र मिश्र, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते रहे।

12 सवालों का सही जवाब देकर 12 लाख 40 हजार रुपये तक पहुंच गए, लेकिन 13वें सवाल में उन्होंने अंतिम लाइफ लाइन फोन आन फ्रेंड का भी प्रयोग किया पर उसमें भी भ्रम की स्थिति रही, सही उत्तर में भ्रम होने पर उन्होंने खेल खत्म करने की घोषणा कर दी और छह लाख 40 हजार रुपये जीत सके।