Headlines
Loading...
इतनी गोरी बहू कबुऊ नाए देखी. आगरा में चर्चा बनी इंग्लैंड की हैना और पलेंद्र की शादी, जानें क्या है Love Story

इतनी गोरी बहू कबुऊ नाए देखी. आगरा में चर्चा बनी इंग्लैंड की हैना और पलेंद्र की शादी, जानें क्या है Love Story



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट, धीरज श्रीवास्तव,,मुहब्बत में इतनी ताकत होती है कि सात समंदर पार से भी महबूब खिंचा चला आता है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में देखने को मिला है। यहां के एक गांव में रहने वाले युवक की सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात हुई।मुलाकात प्यार में बदली तो शादी का फैसला हुआ। अब सोमवार को युवक के गांव में हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधान से दोनों की शादी कराई गई है।

सोशल मीडिया पर मिले थे दोनों

जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के बमरौली कटारा कस्बे में पलेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी सेल्स मैनेजर हैं। उन्होनें बताया कि कोविड के समय में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट शुरू किया था।

Published from Blogger Prime Android App

इसी के दौरान उनकी मुलाकात इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली 26 वर्षीय हैना से हुई। हैना नहीं नर्स के तौर पर काम करती हैं। ईमेल और टेलीग्राम का आदान-प्रदान हुआ। दोनों में बातें शुरू हो गईं। कुछ दिनों इसी तरह से संपर्क में रहे।

काफी दिनों तक दोनों ने एक-दूसरे को जाना,,,,


दोनों ने एक दूसरे की संस्कृति और पसंद-नापसंद के बारे में जाना। पलेंद्र ने बताया कि धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। सोमवार को बमरौली कटारा में पलेंद्र के घर पर दोनों ने सात फेरे लिए।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं पलेंद्र की विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए गांव वालों का तांता लग गया। हैना ने बताया कि मैं भारतीय संस्कृति में ढलने की पूरी कोशिश करूंगी। इतना ही नहीं हैना ने हिंदी भाषा सीखने का भी प्रण लिया है।

पहले भी हुई हैं ऐसी शादियां,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि आगरा में कई ऐसी विदेशी महिलाएं हैं, जिन्होंने यहां के युवकों के साथ शादी की है। कई महिलाएं तो काफी उम्र की भी हो चुकी हैं। वहीं दो महीने पहले भी आगरा में एक शादी हुई थी।

बताया गया है कि आगरा की रहने वाली एक युवती काफी समय से फ्रांस में रह रही थी। वह फ्रांसिसी मूल के अपने मंगेतर के साथ आगरा में आई और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की और वापस फ्रांस चले गए। इसके अलावा कई विदेशी प्रेमी जुगल भी यहां आकर शादी करते हैं।