डेस्क : न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण टाई हो गया है और इसी के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-0 से जीत ली है।नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने 21 रन पर ही ईशान किशन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा लिए। सूर्यकुमार यादव भी 13 रन की छोटी पारी ही खेल सके। हालांकि हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा टिके रहे और 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।
इसके बाद मैच बारिश की वजह से रोकना पड़ा और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। भारतीय टीम को किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि टीम को मैच टाई करवाने के लिए 9 ओवर में 75 रन ही चाहिए थे और मैच टाई होने से भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पूरे 20 ओवर भी खेलने नहीं दिया और 19.4 ओवर में 160 रन पर न्यूजीलैंड को ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. मोहम्मद सिराज ने 17 रन पर 4 विकेट और अर्शदीप ने 37 रन पर 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए थे।
मगर तभी बारिश के कारण मुकाबले को रोक दिया गया. बारिश के कारण मुकाबला फिर से शुरू नहीं हो पाया और DLS नियम के आधार पर 9 ओवर में 76 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 75 रन पहले ही बना लिए थे. इसी के साथ भारत ने 1-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली.