Headlines
Loading...
गुजरात: सोमनाथ के दर पहुंचे पीएम मोदी, चांदी के कलश से चढ़ाया जल; देखें Photos।

गुजरात: सोमनाथ के दर पहुंचे पीएम मोदी, चांदी के कलश से चढ़ाया जल; देखें Photos।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 1 और 5 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे

Published from Blogger Prime Android App

यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया. उन्होंने चांदी के कलश से शिव जी को जल चढ़ाया. सोमनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल है. पीएम मोदी पांच साल बाद सोमनाथ पहुंचे हैं. इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे।

Published from Blogger Prime Android App 

पीएम मोदी का सोमनाथ से पुराना रिश्ता है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक उदय ही सोमनाथ से हुआ है।

बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें सोमनाथ समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर का परिसर शामिल हैं।

Published from Blogger Prime Android App 

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के ठीक सामने एक पार्वती मंदिर की भी आधारशिला रखी. पीएम मोदीने आज गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित किया। 

Published from Blogger Prime Android App

पीएम मोदी ने सबसे पहले वेरावल और फिर धोराजी में लोगों को संबोधित किया। अमरेली के जनसभा को संबोधित करने के बाद आखिरीमें बोटाद में जनसभा को संबोधित किया।

Published from Blogger Prime Android App

इससे पहले पीएम ने शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया था.