एजेंसी डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 1 और 5 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे
यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया. उन्होंने चांदी के कलश से शिव जी को जल चढ़ाया. सोमनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल है. पीएम मोदी पांच साल बाद सोमनाथ पहुंचे हैं. इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे।
पीएम मोदी का सोमनाथ से पुराना रिश्ता है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक उदय ही सोमनाथ से हुआ है।
बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें सोमनाथ समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर का परिसर शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के ठीक सामने एक पार्वती मंदिर की भी आधारशिला रखी. पीएम मोदीने आज गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने सबसे पहले वेरावल और फिर धोराजी में लोगों को संबोधित किया। अमरेली के जनसभा को संबोधित करने के बाद आखिरीमें बोटाद में जनसभा को संबोधित किया।
इससे पहले पीएम ने शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया था.