एजेंसी खेल डेस्क : टी20 विश्व कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। वहीं, जिम्बाब्वे गेंदबाजी कर रही है।
इस बीच भारत को पहला बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला है। विराट कोहली 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
T20 World Cup 2022: भारत को लगा पहला बड़ा झटका, रोहित शर्मा का फिर नहीं चला बल्ला, लौटे पवेलियन।
अर्धशतक के बाद केएल राहुल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान वो कैच आउट हो गए।
इसके बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए हैं। पंत को आज दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनका बल्ला नहीं चला।
इसके बाद हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 61 रनों की पारी 25 गेदो में खेली। इसके साथ ही भारत ने 186 रन बना दिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हुआ ये बदलाव,,,,,
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। अभी तक मैच में पंत को मौका नहीं मिला था। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन ऋषभ पंत अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ी देर में जिंबाब्वे अपनी पारी शुरू करेगी ।
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी