इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड
भारत नेT20श्रृंखला1/0 से जीतने के बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 25 नवंबर से खेलेगी, जानिये पूरी डिटेल्स,,,।
एजेंसी खेल डेस्क : टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। टीम इंडिया कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1/0 से जीतने के बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलेगी। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी।
इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी नदारद रहेंगे। वर्ल्ड कप के बाद सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 110 वनडे खेले गए,,,,,
बता दें कि वनडे में अब तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी है। ऐसे में उम्मीद है की टीम इंडिया अपने इस दबदबे को कीवी टीम पर कायम रखना चाहेगी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीमों के बीच 110 वनडे खेले गए हैं। इनमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीते हैं। वहीं भारत ने न्यूजीलैंड में 14 मैच जीते हैं, जबकि 25 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से शुरू होगा। पहला वनडे मैच 25 नवंबर को ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन में होगा। वहीं तीसरा मुकाबले में 30 नवंबर को हेगले ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी।
इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में अमेजॉन प्राइम पर देखा जा सकेगा। टीवी पर यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे। अगर आप डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको फ्री डीटीएच सर्विस लेनी होगी। दूरदर्शन की फ्री डीटीएच सर्विस (DTH service) के लिए आपको कोई मंथली चार्ज नहीं देना होगा।
भारत की वनडे टीम,,,,,
शिखर धवन (C), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन।