Headlines
Loading...
WHO का दावा- अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल के लिए चिंता का कारण है मंकीपॉक्स

WHO का दावा- अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल के लिए चिंता का कारण है मंकीपॉक्स


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन (आईएचआर) के मानदंडों को पूरा करने के लिए इंटरनेशनल कंसर्न के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को पूरा करता है।

WHO ने जारी किया बयान,,,,,

WHO ने एक बयान में कहा कि आपातकालीन समिति ने स्वीकार किया है कि पिछली बैठक के बाद से कई देशों में मंकीपॉक्स के प्रकोप की वैश्विक प्रतिक्रिया में कुछ प्रगति हुई है, जिसमें व्यवहार संबंधी हस्तक्षेप और टीकों की प्रभावशीलता पर उभरती जानकारी शामिल है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई गई थी बैठक,,,,,

मंकीपॉक्स के प्रकोप पर IHR आपातकालीन समिति की तीसरी बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई गई थी। इस बैठक में 15 सदस्यों में से 11 और समिति के 9 सलाहकारों में से 6 ने भाग लिया था। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने टिप्पणी करते हुए वैश्विक स्तर पर मामलों में गिरावट का उल्लेख किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका और अफ्रीका के क्षेत्रों में प्रगति कम हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में मामले बढ़ रहे हैं और अन्य देशों में कम रिपोर्टिंग की संभावना है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन सचिवालय ने कहा,,,,,

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) सचिवालय ने वैश्विक महामारी संबंधी स्थिति के साथ-साथ रोग के नैदानिक हालात और विकास को समझने में तेजी से विकसित हो रहे ज्ञान पर समिति को जानकारी दी। सचिवालय ने उल्लेख किया है कि इस वर्ष 23 जुलाई को पीएचईआईसी (PHEIC) के निर्धारण के बाद से कई और देशों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। जिसका नतीजा है कि वैश्विक स्तर पर मामलों में गिरावट आ रही है।

डब्ल्यूएचओ सचिवालय की ओर से किए गए जोखिम मूल्यांकन का निष्कर्ष यह है कि 18 अक्तूबर 2022 तक मंकीपॉक्स वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम बना हुआ है।