Headlines
Loading...
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 08 जनवरी 2023 को आयोजित होगा छात्र सम्मान एवं केसरवानी सह - परिवार मिलन समारोह,,,।

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 08 जनवरी 2023 को आयोजित होगा छात्र सम्मान एवं केसरवानी सह - परिवार मिलन समारोह,,,।

Published from Blogger Prime Android Appएजेंसी डेस्क : (त्रिलोकी केसरी), (ब्यूरो),कोलकाता। पश्चिम बंगाल केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में रविवार 8 जनवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक छात्र सम्मान समारोह व सह - परिवार मिलन सम्मेलन समारोह महाजाति सदन 166, चितरंजन एवेन्यू , बड़ा बाज़ार कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

इस आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2021 और 2022 में 10वीं और 12वीं और अन्य समकक्ष परीक्षाओं में 70 फ़ीसदी से अधिक सफ़लता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों के द्वारा तथा पदाधिकारियों सदस्यों व महिला सभा के सहयोग से सम्मानित किया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

वही बता दें कि इस सम्मान समारोह में छात्रों को भाग लेने के लिए उनको अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र , पिता - माता का नाम , मोबाइल नंबर को प्रदेश पदाधिकारी दिनेश कुमार साह के मोबाइल / व्हाट्सअप नंबर 9874455866 पर भेजने होंगा।

Published from Blogger Prime Android App

इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय संरक्षक गण डा.एम. के. गुप्ता, श्री गौरी शंकर , श्री शिव कुमार वैश्य, श्री राजीव गुप्ता, 

राष्ट्रीय महामंत्री श्री डा. वीरेन्द्र केसरवानी, 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद केसरी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रेम किशोर केसरी व अखिल भारतीय वैश्य महासभा एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री संजय केसरी आदि प्रदेश के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे।