Gorakhpur News
गोरखपुर : यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व ब्लाक प्रमुख की 100 करोड़ की संपत्ति किया कुर्क,,,।
गोरखपुर । जिले में गैंगस्टर के आरोपित खोराबार ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव की संपत्ति कुर्क करने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है। जवाहिर यादव की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को तहसील प्रशासन ने चिन्हित किया है।
रविवार को खोराबार कस्बे व मदरहवा गांव में स्थित जवाहिर यादव के मकान व भूमि को तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम ने कुर्क किया।
खोराबार के रामपुर गांव निवासी रामआसरे मौर्य की बल्ली चौराहे पर दवा की दुकान थी। 19 जनवरी 2021 की रात दुकान से घर लौटते समय रेलवे क्रासिंग से पहले बाइक सवार बदमाशों ने रामआसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में खोराबार थाना पुलिस ने खोराबार के तत्कालीन ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव समेत 15 लोगों को जेला भेजा था।
छह जुलाई 2021 को खोराबार के तत्कालीन थानेदार राहुल सिंह ने जवाहिर यादव, झंगहा के शिवपुर निवासी केशव सिंह,पंकज सिंह, गहिरा के रघुनाथ मौर्य, रामधनी मौर्य, रामदीहल, रेती चौक निवासी ओमप्रकाश जायसवाल, कुशीनगर के मठिया बुजुर्ग निवासी अभय दुबे, खोराबार के संजय कुमार शुक्ल, मनीष साहनी ,गोलू उर्फ मुहम्मद असरफ, अभिषेक मिश्र, अजय मिश्र, प्रदीप शुक्ल, कृष्ण मोहन तिवारी, हनुमान मिश्र के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।
विवेचना कर रहे कैंट थाना पुलिस ने आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को भेजी थी। जिलाधिकारी ने जवाहिर यादव व उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।