यूपी न्यूज
वाराणसी-चंदौली के 127 उद्यमी करेंगे निवेश, मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),। अगले साल फरवरी में 10 से 12 तक होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में वाराणसी और चंदौली के 127 उद्यमियों ने 2500 करोड़ रुपये निवेश इच्छा जताई है।
समिट के लिए मुख्यमंत्री ने एक ट्रिलियन डालर निवेश करने का लक्ष्य रखा है।यूपीसीडा की ओर से निवेश को आकर्षित करने के लिए सुंदरपुर स्थित कार्यालय में इंवेस्टर्स समिट एवं उद्यमियों की संगोष्ठी हुई।
इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ ने कहा कि समिट के लिए यूपीसीडा को अब तक 2500 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू हस्तांतरित हुआ है। इसमें वाराणसी के 76 उद्यमियों ने 1500 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए फार्म भरा है।
इसी प्रकार चंदौली के 51 उद्यमियों ने 1000 करोड़ रुपये निवेश के लिए फार्म भरा है। उन्होंने अधिक से अधिक निवेश करने के लिए अनुरोध भी किया।
यूपीसीडा के महाप्रबंधक (अभियंत्रण) ए,के, अरोड़ा ने बताया कि प्राधिकरण उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में जुटा है। औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को बेहतर वातावरण देने के लिए कटिबद्ध हैं। वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) आर,के,चौहान ने अब तक हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
संगोष्ठी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन, करखियांव औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी एसोसिएशन और एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के भावी निवेशकों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने अधिक से अधिक निवेश का आह्वान किया। संगोष्ठी में डीके जैन, चंद्रशेखर जायसवाल आदि शामिल रहे।