यूपी न्यूज
बीएचयू दीक्षांत समारोह: 1383 मेडल और बटेंगी 37 हजार उपाधियां, भव्य होने जा रहा आयोजन,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), वाराणसी। बीएचयू के 102वें दीक्षांत समारोह में इस बार 10 दिसंबर को संकाय, संस्थान स्तर पर तीन साल के विद्यार्थियों को कुल 1383 मेडल दिए जाएंगे।
इसमे 1346 गोल्ड मेडल, 37 को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।इसके साथ ही 226 प्राइज भी दिए जाएंगे।
आज गुरुवार को कुलपति प्रो.सुधीर जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार समारोह में 37 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को उपाधियां भी दी जा रही है। इसके साथ ही सात लोगो को डी. लिट् की उपाधियां भी दी जाएंगी।
कुलपति ने बताया कि समारोह में 2020 में 433 छात्रों को गोल्ड मेडल 9 को सिल्वर मेडल,
2021 में 449 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल,
और 2022 में 464 गोल्ड मेडल और 9 सिल्वर मेडल दिए जायेंगे और इसके साथ ही 226 प्राइज भी दिए जायेंगे।