यूपी न्यूज
संकटमोचन दरबार पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन, 15 मिनट तक की पूजा-पाठ, सेल्फी के लिए बेताब दिखे फैंस,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन गुरुवार को संकटमोचन मंदिर दर्शन पूजन करने पहुचे।
जहां उन्होंने संकटमोचन हनुमान और राम दरबार में विधिवत दर्शन पूजन किया। करीब 15 मिनट तक मंदिर परिसर में दर्शन पूजन करने के बाद अपने गंतव्य की ओर लौट गए।इस दौरान मंदिर के बाहर उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी ली।
बता दें कि अभिषेक बच्चन और अजय देवगन फिल्म भोला की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे हुए हैं। अभिषेक बच्चन बुधवार को वाराणसी पहुंचे। सफेद कुर्ता-पायजामा, साथ में सदरी के साथ कंधे पर शॉल लिए अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

बुधवार को अभिषेक बच्चन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की। वहीं बुधवार को फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। अजय देवगन खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे थे। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे। फिल्म के सीन के अनुसार अजय देवगन ने गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए फैंन में खासा उत्साह देखने को मिला।