Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट आज से शुरू, भारत ने बनाए 16 ओवरों में 1 विकेट पर 46 रन,22 महीने बाद लौटा 26 विकेट लेने वाला गेंदबाज,,,।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट आज से शुरू, भारत ने बनाए 16 ओवरों में 1 विकेट पर 46 रन,22 महीने बाद लौटा 26 विकेट लेने वाला गेंदबाज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का बिगुल बज चुका है। 

Published from Blogger Prime Android App

पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है, इस मैच में भारत 3 स्पिनर के साथ उतरा है, जिसमें एक कुलदीप यादव भी है। 

कुलदीप का कमाल टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 22 महीने पहले नजर आया था. तब उन्होंने चेन्नई में अपनी चमक बिखेरी थी और अब चट्टोग्राम में उन्हें वही काम करने को उतारा गया है। 

खास बात ये है कि भारत की टेस्ट टीम में कुलदीप यादव की वापसी उनके 28वें बर्थडे पर हुई है, यानी एक तरह से ये टीम इंडिया की ओर से उन्हें जन्मदिन का उपहार भी है।

Published from Blogger Prime Android Appकुलदीप यादव के अलावा भारत ने दो और स्पिनर अश्विन और अक्षर पटेल के तौर पर रखा है। इन तीनों में कुलदीप इकलौते रिस्ट स्पिनर हैं, 14 दिसंबर 2022 को अपना 28वां बर्थडे मना रहे कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में चांस चट्टोग्राम की कंडीशन और पिच को देखते हुए मिला है।

22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप का कमबैक,,,,,,,

कुलदीप यादव ने अपनाआखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था, उस टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे, उस टेस्ट मैच के 22 महीने बाद कुलदीप यादव आज अपना 8वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

अब तक खेले 7 टेस्ट में लिए 26 विकेट,,,,,,,

कुलदीप ने इससे पहले खेले 7 टेस्ट में 26 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का कमाल उनके नाम पर है।

कुलदीप यादव ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था, इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ही कुलदीप ने 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

चट्टोग्राम टेस्ट में भारत की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ओपन करने उतरी है। और दोनों की जोड़ी ने पहले विकेट पर 40 रन बिना विकेट के बना लिए हैं। 

भारत की पहले बल्लेबाजी होने से साफ है कि कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। खेल अभी जा रही है,,,,,।