खेल न्यूज
बड़ी खबर: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत बाहर, तो 6 महीने बाद टीम में लौटे शमी,,,।
एजेंसी खेल डेस्क : 10 जनवरी 2023 से भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम की मेजबानी करेगी।
श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया वनडे में विपक्षी टीम को परास्त करने के इरादे से उतरेगी।वनडे विश्व कप के नजरिये से यह सीरीज अहम मानी जा रही है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दियाहै।
BCCI ने IND vs SL वनडे सीरीज के लिए Team India का किया ऐलान,,,,,,,
दरअसल,BCCI ने वनडे विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी है। पिछले साल श्रीलंका जब भारत दौरे पर आई थी तब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। रोहित शर्मा एन्ड कम्पनी अपने पुराने रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. वहीं, BCCI द्वारा घोषित 16 सदस्यीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. ऋषभ पंत को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है, तो वहीं मोहम्मद शमी लम्बे समय बाद टीम में लौटे हैं।
वनडे सीरीज के लिए कुछ इस प्रकार है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।