Headlines
Loading...
भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, कुलदीप यादव चुने गए प्लेयर ऑफ़ द मैच,,,। अंदर देखें वीडियो सहित फोटो,,,।

भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, कुलदीप यादव चुने गए प्लेयर ऑफ़ द मैच,,,। अंदर देखें वीडियो सहित फोटो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट का आज पांचवा दिन था।

Published from Blogger Prime Android App

भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार थी, मैच तय समय नुसार 9 बजे शुरू हुआ, एक घंटे से कम से भी कम समय में भारत ने 4 विकेट चटका दिए। लोकेश राहुल की गैर मौजूदगी में खेले गए पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 188 रनों से जीता।

Published from Blogger Prime Android App

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और आर अश्विन (58) ने पहली पारी में अर्धशतक लगाए। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। 

बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए थे, उन्होंने 16 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था। मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने 13 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

Published from Blogger Prime Android App

दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (102) ने और शुभमनगिल(110) ने शतक लगाया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी में ओपनिंग जोड़ी नजमुल हुसैन (67) और जाकिर हसन (100) ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 124 रन जोड़े, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही बांग्लादेश फिर बिखरने लगी। पांचवे दिन का खेल जब शुरू हुआ था, तब भारत जीत से 4 विकेट दूर था। कुलदीप यादव ने 2 मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया। भारत ने 188 रनों से पहला टेस्ट जीता।

Published from Blogger Prime Android App

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए,,,,,,, 

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में बांग्लादेश की आधी टीम को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने 5 विकेट पहली पारी में और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। इस टेस्ट में कुल 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Published from Blogger Prime Android App