Headlines
Loading...
काशीराम आवास घोटाला :: हाईकोर्ट : पत्रावली सहित 19 दिसंबर को तलब किए गए एसपी चंदौली,,,।

काशीराम आवास घोटाला :: हाईकोर्ट : पत्रावली सहित 19 दिसंबर को तलब किए गए एसपी चंदौली,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली ब्यूरो),।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदौली के एसपी को कांशीराम आवास योजना घोटाले की जांच की पूरी पत्रावली के साथ 19 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। 

Published from Blogger Prime Android App

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने चंद्र मोहन सिंह की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।याची का कहना है कि 2013 में शहरी गरीबों तथा आवास रहित लोगों को कांशीराम आवास आवंटन घोटाले की जांच की गई। 

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट दाखिल की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। सरकारी वकील ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 

विवेचना अभी जारी है। इस पर कोर्ट ने पूरी पत्रावली के साथ एसपी चंदौली को तलब किया है।