Headlines
Loading...
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में महज 25 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड,,,।

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में महज 25 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : रणजी ट्रॉफी में 2022 -23 सीजन के तहत रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

अब उत्तराखंड के खिलाफ मैच में नागालैंड ने खेलते हुए शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।उत्तराखंड के खिलाफ नागालैंड 25 रन पर जाकर ऑलआउट हो गई। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह छठा सबसे न्यूनतम स्कोर है, पिछले 41 साल में यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2010-11 में हैदराबाद की टीम राजस्थान के खिलाफ महज 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 1934 के सीजन में दक्षिण अफ्रीका पंजाब की टीम उत्तर भारत के खिलाफ 22 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यही नहीं जम्मू- कश्मीर की टीम 1960-61 में दिल्ली और 1966 -78 में हरियाणा के खिलाफ मैच में महज 23 रन पर ऑल आउट हो गई थी।आजादी से पहले सिंध की टीम दक्षिण पंजाब के खिलाफ 23 पर रन ऑलआउट हो गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि नागालैंड ने पहली पारी के आधार पर 107 रन की बढ़त ली थी।पर इसके बाद दूसरी पारी में सिर्फ 25 रन पर ऑलआउट होने के कारण से यह मैच 174 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में उत्तराखंड के लिए स्वप्निल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 Published from Blogger Prime Android App

वहीं मैच में उत्तराखंड ने यहां पहले खेलते हुए 282 करन बनाए थे,इसकेजवाब में नागालैंड की टीम ने पहली पारी में 389 रन बनाए।इसके बाद उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट खोकर 306 रन बनाते हुए घोषित की थी।नागालैंड के सामने 200 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वह 18 ओवर में 25 रन पर ही सिमट गई।