Headlines
Loading...
2023 मंगलवार10 जनवरी को है सकट चौथ व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि,,,।

2023 मंगलवार10 जनवरी को है सकट चौथ व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:: (धर्म एवं पर्व),हिंदू धर्म में चौथ के व्रत का खास महत्व है। 

Published from Blogger Prime Android App

जी हाँ और महिलाएं हर माह चौथ का व्रत रखती हैं। इसी के साथ पंचांग के अनुसार, हर वर्ष माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है।

Published from Blogger Prime Android App

आपको बता दें कि सकट चौथ का पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है और इस बार सकट चौथ का पर्व 10 जनवरी 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा। आपको बता दें कि सकट चौथ पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और इस दिन व्रत रखने से सभी संकटों का निवारण होता है। अब हम आपको बताते हैं कि सकट चौथ का महत्व व पूजा विधि क्या है?

Published from Blogger Prime Android App

सकट चौथ व्रत का महत्व- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 मास में पड़ने वाली चतुर्थी में माघ माह की चतुर्थी का सबसे अधिक महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश ने भगवान शिव व माता पार्वती की परिक्रमा की थी। इसी के साथ महिलाएं सकट चौथ का उपवास रखकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। इसके अलावा संतान की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं। सकट चौथ पर गणेशजी के साथ माता सकट की भी पूजा की जाती है। सकट चौथ का व्रत रखने से भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होकर सभी संकटों से रक्षा करते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सकट चौथ 2023 शुभ मुहूर्त- माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो 11 जनवरी 2023 दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ 2023 का व्रत 10 जनवरी, मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन चंद्रोदय का समय रात्रि 8 बजकर 41 मिनट पर रहेगा।

Published from Blogger Prime Android App

सकट चौथ 2023 पूजा विधि- सकट चौथ पर एक चौकी पर मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। पास में मां लक्ष्मी जी की भी मूर्ति रखें। भगवान गणेश को उनकी प्रिय वस्तुएं जैसे पुष्प, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें। श्री गणेश के मंत्र 'वक्रतुण्ड महाकाय' का जाप करते हुए 21 दुर्वा गणेश जी को अर्पित करें। अब भोग के लिए तिल और गुड़ से बने लड्डू चढ़ाएं। सकट चौथ व्रत कथा सुनने के बाद आरती करें। रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर सकट चौथ व्रत संपन्न करें।