Headlines
Loading...
नए साल 2023 में गौतम अडानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे बड़े अरबपति

नए साल 2023 में गौतम अडानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे बड़े अरबपति


Published from Blogger Prime Android App

बिजनेस डेस्क । पिछले एक दशक में दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में कई बदलाव हुए हैं। टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में कई नए चेहरे हैं, जो पहले कभी नहीं थे। साल 2018 से 2021 तक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे।


आज एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और हो सकत है कल भारत के गौतम अडानी पहले नंबर पर आ जाएं।


100 बिलियन डॉलर की सीमा को पार करने वाले पहले अरबपति 2018 में जेफ बेजोस थे, जब उन्होंने बिल गेट्स से सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। हालाँकि, अब शीर्ष 10 सबसे अमीरों में 4 को छोड़कर सभी सेंटीबिलियनेयर हैं।


Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कोरोना महामारी के दौरान अमेजन के शेयर की कीमत बढ़ने के बाद 2020 में बेजोस 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बन गए। हाल के महीनों में बेजोस की नेटवर्थ में गिरावट आई है। वहीं, टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की संपत्ति इस साल अब तक काफी कम हुई है।


एलन मस्क ने इस साल अब तक 95.1 अरब डॉलर गंवाया


एलन मस्क की संपत्ति इस साल अब तक 95.1 अरब डॉलर घटकर 175 अरब डॉलर रह गई है। बर्नार्ड अर्नाल्ट करीब 11 अरब डॉलर गंवाकर 167 अरब डॉलर पर आ गए हैं। बिल गेट्स भी 24.4 अरब डॉलर गंवाकर 114 अरब डॉलर पर हैं। जेफ बेजोस 80 अरब डॉलर गंवा चुके हें और अब उनका नेटवर्थ केवल 112 अरब डॉलर रह गया है।