Business
नए साल 2023 में गौतम अडानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे बड़े अरबपति

बिजनेस डेस्क । पिछले एक दशक में दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में कई बदलाव हुए हैं। टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में कई नए चेहरे हैं, जो पहले कभी नहीं थे। साल 2018 से 2021 तक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे।
आज एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और हो सकत है कल भारत के गौतम अडानी पहले नंबर पर आ जाएं।
100 बिलियन डॉलर की सीमा को पार करने वाले पहले अरबपति 2018 में जेफ बेजोस थे, जब उन्होंने बिल गेट्स से सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। हालाँकि, अब शीर्ष 10 सबसे अमीरों में 4 को छोड़कर सभी सेंटीबिलियनेयर हैं।

