यूपी न्यूज
26 जनवरी को राजपथ पर नृत्यों की झलक पेश करेंगी BHU की छात्राएं , 25 का हुआ चयन,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले समारोह में इस बार झांकी और परेड के साथ ही बीएचयू की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत मनोहारी नृत्यों की झलक भी लोगों को देखने को मिलेगी।

इसके लिए संगीत एवं मंच कला संकाय की 25 छात्राओं का चयन किया गया है।
हर साल राजपथ पर सेना के जवानों के साथ ही एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विशिष्ट आयोजन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां भी होती हैं।
इस साल गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुत करने वाली टीम का बीएचयू की छात्राएं अहम हिस्सा होंगी।

बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय में नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. विधि नागर ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित वंदे भारत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
